समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से ही धर्मशाला का विकास संभव है- बैरवा समाज अध्यक्ष धर्मशाला की व्यवस्था व समाज उत्थान को लेकर आयोजित हुई बैरवा समाज की बैठक

0
167

रिपोर्ट रामबिलास जोशी

फागी। डिग्गी उप तहसील मुख्यालय पर स्थित अखिल भारतीय बैरवा धर्मशाला परिसर में गुरुवार को बैरवा समाज के उत्थान एवं बेरवा समाज की धर्मशाला की व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय बैरवा समाज धर्मशाला समिति के अध्यक्ष प्रहलाद नारायण बैरवा ने की। बैठक में उपस्थित बेरवा समाज की समिति के पदाधिकारियों को समाज के लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष बैरवा ने कहा कि धर्मशाला व समाज का उत्थान व विकास समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से ही हो सकता है। धर्मशाला के विकास में बैरवा समाज के प्रत्येक परिवार को अपना योगदान देकर अपनी अहम भूमिका निभाने की अपील की। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष प्रभु दयाल बेरवा एवं कोषाध्यक्ष धन्ना लाल बेरवा ने धर्मशाला समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि धर्मशाला में समाज के सहयोग से 11 दुकानें बंद कर तैयार हो गई है जिसका आय व्यय का ब्यूरा प्रस्तुत करते हुए दुकानो उद्घाटन करवाने पर विस्तार से चर्चा की गई।

तथा समाज बंधुओं से राय मसुरा किया। साथ ही जयपुर व अन्य प्रांतों से आने वाली पैदल यात्रियों के लिए भंडारा आयोजित करने, धर्मशाला कि समिति के चुनाव करवाने, एवं समाज उत्थान के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही धर्मशाला मैं आमदनी करने के मामले को लेकर भी समाज बंधुओं से विचार लिए गए। जिस पर समाज के पंच पटेलों ने समाज उत्थान एवं धर्मशाला के विकास में हर संभव सहयोग करने का विश्वास दिलाया। बैठक में उपाध्यक्ष राधेश्याम बैरवा, प्रभु दयाल बैरवा, धन्ना लाल बैरवा, कानाराम बेरवा, गोपाल बेरवा, रामजी लाल बेरवा, रामचंद्र बेरवा सहित बैरवा समाज की धर्मशाला समिति के पदाधिकारी व अन्य समाज बंधु व पंच पटेल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here