रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत सुनील शर्मा आयुक्त खाद्य सुरक्षा के निर्देश पर शुक्रवार को दूदू कस्बे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉक्टर हंसराज भदालिया की ओर से फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया व्यापार मंडल दूदू के सहयोग से उपरोक्त शिविर का आयोजन एन बी गार्डन एवं रिसोर्ट दूदू में किया गया इस शिविर में खाद्य व्यापारियों के फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन मौके पर ही बनाए गए इस शिविर में डॉक्टर सुरेश चंद्र मीणा प्रभारी अधिकारी उप जिला चिकित्सालय दूदू,खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार सिंधी, एवं कनिष्ठ सहायक अनुराग नागर तथा कंप्यूटर ऑपरेटर विष्णु शर्मा तथा गौरव लक्षकार मोहित कुमार शास्त्री लल्लू प्रसाद शर्मा ने भाग लिया इस शिविर में कुल लाइसेंस एवं कुल रजिस्ट्रेशन के 83 आवेदन प्राप्त हुए जिनसे 91000/-राजस्व की प्राप्ति हुई इनमें से 51 लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन को मौके पर ही जारी कर संबंधित खाद्य कारोबार करता को वितरित किया।