रिपोर्ट राकेश कुमार
दूदू। कस्बे के उप जिला अस्पताल में कार्यरत यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद जावेद के पुत्र मोहम्मद शान ने सीबीएसई परीक्षा के कक्षा दसवीं में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। शान की इस सफलता पर विद्यालय एवं परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। शान के परिजनों एवं गुरू जनों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शान ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरू जनों की कड़ी मेहनत को दिया। मोहम्मद शान का सपना एक डॉक्टर बनने का है।