रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। नरैना थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम मरवा में महिला की साथ मारपीट कर मोबाइल लुट के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल (आई.पी.एस.) ने जानकारी देते हुए बताया ग्राम मरवा में खेत में नमाण कर रही महिला के साथ उसके बुआ के लड़के द्वारा गर्दन पर नाखून चुबो व मारपीट कर महिला का मोबाइल छीनकर ले जाने की वारदात को अंजाम: दिया। मुल्जिम वक्त घटना से फरार हो गया। पुलिस थाना नरैना पर दर्ज कर प्रकरण की गंभीरता को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू दिनेश शर्मा व वृत्ताधिकारी वृत्त दूदू अशोक कुमार चौहान के निकटतम सुपरविजन में हनुमान सहाय उ.नि. थानाधिकारी थाना नरैना के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जानकारी प्राप्त हुई कि मुल्जिम गणेश पुत्र नन्दाराम जाट उम्र 25 साल निवासी जुणदा थाना रूपनगढ़ जिला अजमेर द्वारा पुलिस थाना रूपनगढ़ जिला अजमेर ईलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया है जो केन्द्रीय कारागृह अजमेर में बंद है जिस पर मुल्जिम को जरिये प्रोडेक्शन वारंट 28 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर महिला का OPPO कंपनी का मोबाईल बरामद किया जाकर मुल्जिम को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।