
रिपोर्ट रितिक सिरोहीया
बगरू। रीको प्रशासन की ओर से रीको इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को नई दमकल मिल गई एसोसिएशन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पुरानी दमकल पूरी तरह से अपना दम तोड़ चुकी थी बगरू रिको में लगभग 400 विभिन्न उत्पादों की विभिन्न कंपनियों की सुरक्षा के लिए दमकल की आवश्यकता पड़ती है और इंडस्ट्रीज के आसपास के क्षेत्रों में खेतों में अगर फसलों की कटाई के वक्त आगजनी हो जाए तो रीको इंडस्ट्रीज की तरफ से दमकल भेजी जाती है लेकिन पुरानी वाली दमकल चल चल कर दम तोड़ चुकी थी इसलिए रीको प्रशासन की ओर से रीको प्रशासन द्वारा बगरू इंडस्ट्रीज को नई दमकल दे दी गई रीको प्रशासन द्वारा बताया जा रहा है कि अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित दमकल रीको प्रशासन द्वारा कम क्षमता वाली 4000 लीटर पानी की क्षमता वाली दमकल बगरू रीको को दी है जो कि बगरू के लिए ना काफी है इसी को देखकर उद्यमियों ने रोष भी जताया इस मौके पर उपस्थित रीको प्रशासन की एस आर एम आरके सिंह रोहिल्ला व आरएम विकास सिन्हा ने बगरू रीको को एक नई दमकल 12000 लीटर रो पानी की क्षमता वाली दमकल और देने का आश्वासन दिया जिससे उद्यमी शांत हुए इस दौरान नहीं दमकल का फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर बगरू नगर पालिका अध्यक्ष मालू राम मीणा उपस्थित रीको इंडस्ट्रीज एसोसिएशन संरक्षक एसके जैन वरिष्ठ सचिव अनिल पोद्दार अनुराग अग्रवाल रमेश रोहित वालों नवनीत झालानी अरुण शर्मा सहित कई उद्यमी वह लोग उपस्थित रहे।