रिपोर्ट मुकेश कुमार
नागौर। थांवला थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ग्राम कोड से दो ट्रैक्टर ट्रोली को जप्त किया। नागौर जिला पुलिस अधीक्षक रामपूर्ती जोशी के निर्देशन व नागौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीना एवं डेगाना वृत्ताधिकारी नंदलाल सैनी के निकटतम सुपरविजन में थांवला थानाधिकारी हिरालाल के नेतृत्व में गठित द्वारा 18 अप्रैल 2022 अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए। गश्त के दौरान दो ट्रैक्टर ट्रोली जप्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को सूचित कर प्रकरण दर्ज किया। थानाधिकारी मय जाप्ता हल्का गश्त के दौरान 28 जुलाई को ग्राम कोडिया में अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर ट्रोली को जप्त किया।