रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। नरैना थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देशन में जिला जयपुर ग्रामीण में अवैध शराब की तरवारी अवैध शराब बेचने वाले व्यक्तियों के खिलाफ तथा अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू दिनेश शर्मा एवं वृत्ताधिकारी दूदू अशोक कुमार चौहान के सुपरविजन में नरैना थानाधिकारी हनुमान सहाय के नेतृत्व में 28 जुलाई 2022 को मुखबीर खास की इतला पर आसूचना संकलन कर निमली बस स्टेण्ड से अवैध शराब बेचने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये एक मुल्जिम गिरधारी बावरिया को गिरफ्तार किया जाकर 41 पदे अवैध देशी शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।