रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक-दूदू में सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 11वीं में प्रवेश प्रकिया शुरू हो गई है। प्रधानाचार्य रेखा यादव ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार इसके लिए न्यूनतम योग्यता माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से समेकित प्राप्तांक 66.50 प्रतिशत एंव गणित / जीव विज्ञान संकाय के लिए संबंधित विषय के प्राप्तांक 65 प्रतिशत अन्य मान्यता बोर्ड से समेकित प्राप्तांक 72.20 प्रतिशत एवं गणित व जीव विज्ञान संकाय के लिए संबंधित विषय के प्राप्तांक 71 प्रतिशत अनिवार्य है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त तथा 8 अगस्त को चयनित विद्यार्थियों की सूची प्रकाशित की जायेगी। 12 अगस्त को चयनित दस्तावेज प्राप्त कर प्रवेश दिया जायेगा ।