रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। जोबनेर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए साहिल हत्याकाण्ड में फरार 2 ईनामी मुल्जिमों को गिरफ्तार है। परिवादी हजारी लाल पुत्र भँवरलाल जाति जाट निवासी लोहराणा थाना नावा जिला नागौर ने 12 मई 2022 मौजमाबाद थाने में इस आशय की एफआईआर दर्ज करवाई कि उसकी मौसी के लड़के साहिल चौधरी और उसके अन्य साथी अपने दोस्त की बारात में शामिल होने के लिये सावरदा गाँव गये थे। वहाँ से वापिस आते वक्त रास्ते में 03-04 गाडियो मे सवार होकर आये लगभग 10-15 युवकों ने एक राय होकर साहिल चौधरी के साथ मारपीट की और अधमरी अवस्था में गावं सामलपुरा थाना फुलेरा के तेजाजी चौक मे पटक गये। जहाँ पर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घायल युवक को राजकीय चिकित्सालय फुलेरा में भर्ती करवाया। ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण जयपुर रैफर कर दिया गया। लेकिन ईलाज के दौरान रात्रि 2.30 बजे साहिल चौधरी की मृत्यु हो गई। परिवादी की सूचना पर थाना मौजमाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया। हत्या के इस संगीन अपराध में लिप्त 02 आरोपियों को मौजमाबाद थाना पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपियों में से 04 आरोपीगण के खिलाफ प्रकरण के अनुसंधान के दौरान पर्याप्त साक्ष्य संकलित होने पर उनकी गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल (IPS) के द्वारा 21 जुलाई 2022 को नगद ईनाम की घोषणा की गई।श्रपुलिस अधीक्षक महोदय, जिला जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल (IPS) के आदेशानुसार, दिनेश शर्मा (RPS) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, सैक्टर दूदू के निर्देशानुसार एवं सुश्री लक्ष्मी सुथार, वृत्ताधिकारी वृत्त सांभरलेक के निकट पर्यवेक्षण में कार्य करते हुए थानाधिकारी जोबनेर मय टीम ने 28 जुलाई 2022 को मुल्जिमान रमेश सुण्डा तथा फुलेश सिंगला को ईलाका थाना कालवाङ से गिरफ्तार करने की उल्लेखनीय सफलता हासिल की। जिनको कल 29 जुलाई 2022 को न्यायालय मे पेश किया जाकर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर अनुसंधान किया जायेगा। प्रकरण में शामिल अन्य अपराधियों के सम्बंध में अनुसंधान एवं उनकी तलाश जारी है। उन्हे भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा।