विभिन्न किस्म के 150 पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

0
155

रिपोर्ट बाबूलाल पंवार

सोजत रोड। निकटवर्ति गांव पाचुन्डा खुर्द् के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाचुन्डा खुर्द् के खेल कुद मैदान मे दिवार के चारो तरफ युतिका वेलफैयर फाउन्डेसन द्वारा 150 विभिन किस्म के नीम,पीपल,रेन टेरी और गुल मोहर इत्यादि पृकार के पौधै लगाये गए राम स्नेही राम द्वारा के महन्त चन्दरा राम महाराज ने पौधे लगा पर्यावरण बचाने का दिया सन्देस। वृक्षारोपण कार्यक्रम में राम स्नेही संत चन्द्र राम महाराज ,युतिका वेल फेयर फाउंडेशन के निर्देशक हंसराज गहलोत, युतिका वेल फेयर फाउंडेशन के समन्वयक श्याम शर्मा, समाज सेवी दलपत सिंह ,रा.उ.प्रा.वि. के प्राध्यापक जवाना राम, शिव राम सैनी ,श्रवण कुमार प्रजापति, मान सिंह, डॉ वासु देव शर्मा ,नरपत सिंह, हनुमान कामड,दुर्गा राम, तारा राम, मांगी लाल, बाबु लाल, आनंद माली सहित स्कूल के स्टाफ और ग्राम वासियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here