भारतीय किसान यूनियन टिकैट संगठन के प्रदेशाध्यक्ष पाली दौरे पर रहें

0
136

रिपोर्ट बाबूलाल पंवार

सोजत/पाली। भारतीय किसान यूनियन टिकैट संगठन के प्रदेश अध्यक्ष किसान केसरी चौधरी राजाराम मिल बुधवार एक दिवसीय पाली जिले के दौरे पर रह कर किसानों से रूबरू हुए इस दौरान किसान नेता राजाराम मील साथ मे प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह चौधरी भी साथ थे। जिले की पाली ब्यावर सीमा पर जिला अध्यक्ष मदन सिंह जागरवाल, बर अध्यक्ष रामदेव काठात ने साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इसके बाद चंडावल होटल लहर पर राजू लहर ने 21 किलो फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया। सोजत मोड भट्टा, जाडन, पाली के मानपुरा, सांडेराव, फालना, चौराहा पर सैकड़ो की तादात में किसान नेताओं ने ढोल थाली फुलमलाओ व साफा पहना कर स्वागत किया।

इस अवसर पर विजेंद्र सिंह चौधरी, विजय पुनिया, मांगीलाल चोयल दुदोड़, महासचिव सदाराम बिश्नोई, जाट महासभा के पाली जिला अध्यक्ष राजेंद्र लहर,सोजत में अध्यक्ष शंकर लाल बामनिया, नगर अध्यक्ष रत्न इचरसा, राजेश सिह कच्छवाह अमित कच्छवाह, दुर्गाराम चौधरी जाडन, मारवाड़ अध्यक्ष नवरत्न प्रकाश, संरक्षक पोपट भाई पटेल, नारायण सिंह, पूर्व सरपंच दीपक शर्मा, हाजी मोहमद खा पठान, मानपुरा में अध्यक्ष बाबूलाल किर, रघुनाथ सिंह राजपूत, महासचिव जुंजारा सिंह जोधा, चुनीलाल किर, गोविंद पंवार, डाबर सहित सैकड़ों किसान सांडेराव में सुमेरपुर अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह वालिया, बाली अध्यक्ष विजय राज चौधरी एडवोकेट, किसान नेता भवर सिंह चौधरी, पेमाराम देवासी, नेत्रा कर्ण सिंह मेड़तिया, चाणोद शैतान सिंह सोलंकी, बाली प्रमोद जनवा, चंपालाल पुरोहित, रुस्तम खान, सुमेरपुर सुमेर सिंह, रतन सिंह चौधरी के साथ सांडेराव में बाली तखतगढ़ कोसेलाव सुमेरपुर के सैकड़ों किसान नेताओं ने ढोल थाली से सांप और माला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील का भव्य स्वागत किया तत्पश्चात सुमेरपुर में एक किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ।

जिसमें किसानों ने जवाई पुणे भरण गुजरात के नर्मदा का पानी जालौर बाड़मेर जोधपुर पाली।जिले को पीने व सिंचाई के लिए मिले इसके लिए भारतीय किसान यूनियन अपने एजेंडे में इस मांग को प्रमुखता से लेने की मांग रखी गई सम्मेलन करीबन 3 घंटे चला जिसमें सभी वक्ताओं ने अपने विचार किसानों की मूलभूत समस्याओं को रखा और प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया पूरे जिले में भारतीय किसान यूनियन टीकैट के प्रदेश अध्यक्ष का 190 किलोमीटर के सफर में जगह जगह पर साफाऔर माला पहनाकर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here