रिपोर्ट रामबिलास जोशी
फागी। डिग्गी उप तहसील क्षेत्र की देशमा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को सद्भावना फाउंडेशन के तत्वावधान में विद्यालय की 110 स्कूली बच्चों को बैग वितरित किए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवजी लाल बैरवा ने उपस्थित अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के विकास में भामाशाह का सहयोग बहुत ही जरूरी है बिना भामाशाह के सहयोग के विद्यालय का विकास नहीं हो सकता। आज सद्भावना फाउंडेशन की ओर से बच्चों को बैग वितरण की पहल की सराहना करते हुए सद्भावना फाउंडेशन के पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए उपस्थित अन्य भामाशाहो को भी आगे आकर विद्यालय में सहयोग करने की अपील की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य माया अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय के बच्चों को गुणवत्ता की शिक्षा देते हुए प्रत्येक बच्चे का शिक्षा के प्रति रुझान पैदा कर अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने के लिए हमेशा प्रेरणा दी जा रही है। साथी उपस्थित अभिभावकों से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बालक बालिकाओं में भेदभाव न करते हुए दोनों को उच्च शिक्षा ग्रहण करवाने की अपील करते हुए प्रधानाचार्य माया अग्रवाल ने कहा कि अपने क्षेत्र में शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल में जोड़ने की अपील की इस अवसर पर सद्भावना फाउंडेशन की सदस्य महेश गुप्ता, एसएमसी की पदाधिकारी सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक गण व समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच संचालन अध्यापक शिवजी राम चौधरी ने किया।