बारिश का पानी घरों के द्वार तक पहुंचा, लोगों का मुख्य रास्तों में पानी लबालब होने से रास्ता पार करना मुश्किल

0
184

रिपोर्ट सुरेन्द्र मोहन सैन

दूदू। मोजमाबाद पंचायत समिति क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते श्रीनिवासपुरा गांव के मुख्य रास्ते जलमग्न हो गए हैं। लोग एक साथ ट्रैक्टरों में बैठ कर रास्ता पार कर रहे हैं। कई लोग घरों में रहने पर मजबूर। यह मामला पूर्व विधायक डॉक्टर प्रेम चंद बेरवा के गृह निवास श्रीनिवासपुरा गांव का है ।जहां लगातार बारिश के चलते बरसात का पानी से बस्ती के आम रास्ते पानी में जलमग्न हो गए हैं । तथा बारिश का पानी घरों के चौखट तक पहुंच गया है। ग्रामीणों ने इसे लेकर पंचायत प्रशासन को अवगत करा कर बारिश के पानी की निकासी व्यवस्था करवाने की मांग की है ।

ग्रामीणों ने बताया कि यह पूर्व विधायक डॉक्टर श्रीनिवास होते हुए भी उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पानी की निकासी व्यवस्था कराने का समुचित प्रबंध नहीं किया ।जिसके चलते बारिश के दिनों में पानी मुख्य रास्तों में भर जाता है। तथा मुख्य रास्ते पानी में जलमग्न होने से लोगों को आवाजाही के लिए ट्रैक्टर में बैठकर रास्ते का सफर पार करना पड़ रहा है। बारिश का पानी घरों के द्वार तक पहुंच चुका है ।लोगों का मुख्य रास्तों में पानी लबालब होने से रास्ता पार करना मुश्किल है। बारिश का पानी मकानों की दीवार तक आने से दीवारों में पानी से सीलन तक आ गई है । इसे लेकर ग्राम पंचायत सरपंच बाबूलाल धोबी एवं पंचायत प्रशासन को अवगत करवा दिया गया है साथ ही तहसीलदार मोजमाबाद अभिषेक कुमार सिंह को भी अवगत करा कर इस समस्या से निस्तारण की मांग की है। परंतु अधिकारियों की उदासीनता के चलते स्थिति जस की तस बनी होने एवं से श्रीनिवासपुरा ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है ।इसे लेकर श्री निवास पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया है । ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here