रिपोर्ट सुरेन्द्र मोहन सैन

ग्रामीणों ने बताया कि यह पूर्व विधायक डॉक्टर श्रीनिवास होते हुए भी उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पानी की निकासी व्यवस्था कराने का समुचित प्रबंध नहीं किया ।जिसके चलते बारिश के दिनों में पानी मुख्य रास्तों में भर जाता है। तथा मुख्य रास्ते पानी में जलमग्न होने से लोगों को आवाजाही के लिए ट्रैक्टर में बैठकर रास्ते का सफर पार करना पड़ रहा है। बारिश का पानी घरों के द्वार तक पहुंच चुका है ।लोगों का मुख्य रास्तों में पानी लबालब होने से रास्ता पार करना मुश्किल है। बारिश का पानी मकानों की दीवार तक आने से दीवारों में पानी से सीलन तक आ गई है । इसे लेकर ग्राम पंचायत सरपंच बाबूलाल धोबी एवं पंचायत प्रशासन को अवगत करवा दिया गया है साथ ही तहसीलदार मोजमाबाद अभिषेक कुमार सिंह को भी अवगत करा कर इस समस्या से निस्तारण की मांग की है। परंतु अधिकारियों की उदासीनता के चलते स्थिति जस की तस बनी होने एवं से श्रीनिवासपुरा ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है ।इसे लेकर श्री निवास पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया है । ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया है।