पानी से लबालब भरे एनिकट पर नहाते समय दो युवकों की हुई मौत

0
421

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। कस्बे के नोल्या रोड स्थित एनीकट के गहरे पानी मे दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। मृतक दोनों युवक दूदू कस्बे से पिकनिक मनाने और घूमने के लिए नोल्या रोड स्थित एक एनीकट के लिए निकले थे। जहां पर तेज बहाव और गहरे पानी में राजेश गुसाईवाल उतरते ही डूबने लगा।डूबते दोस्त को बचाने उतरे हरिशंकर साठीवाल एनीकट के गहरे पानी में उतरने से दोनों दोस्तो की मौत होगई।मृतक युवक हरिशंकर रेगर पुत्र कन्हैया लाल निवासी दूदू (42) और राजेश रैगर पुत्र मोहन लाल रैगर निवासी दूदू (40) अपने दो दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए पार्टी का सामान साथ लाये थे। नोल्या रोड पर बने एनीकट के गहरे पानी में नहाने के लिए राजेश गुसाईवाल उतर गया। पानी गहरा होने के कारण डूबने लगा। अपने दोस्त को डूबते हुए को देख बचाने गए तैराक हरिशंकर , राजेश गुसाईवाल को बाहर लाने का प्रयास करते गहरे पानी मे चले जाने के कारण दोनों युवक डुब गए। डूबने से मौत हो गई।गहरे पानी मे उतरने से हादसे का शिकार बन गए और गहरे पानी डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुरेश रैगर नरेना, रिश्कि बना,ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर दूदू पुलिस उप अधीक्षक अशोक चौहान, दूदू तहसीलदार रमेश चंद्र माहेश्वरी, दूदू थाना पुलिस एएसआई राजेन्द्र प्रसाद मय जाप्ते के घटनास्थल पहुचे और मृतक शवों को गहरे पानी से बाहर निकाला गया।दोनों शवों को स्वस्तिक अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिए। मोरचरी रखवाया तथा पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया है।

दूदू के रैगर मोहल्ले में नहीं जले चूल्हे

पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो जाने पर संपूर्ण दूदू कस्बे में मातम छा गया। रेगर मोहल्ले में चूल्हे तक नहीं जले मोहल्ले में कोहराम मचा हुआ था। हर कोई की आंखे नम थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here