रिपोर्ट रितीक सिरोहिया
बगरू। गणपति प्लाट फेब लिमिटेड शिवनारायण नगर इंडस्ट्रियल एरिया बगरू के तत्वाधान में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया और यहां के मुख्य कर्मचारी ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के आयोजन के लिए इस दिन को चुनने का कारण हरेला उत्सव ( Harela Utsav) की शुरुआत है। हरेला का अर्थ है ‘हरे रंग का दिन’ और भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करने के लिए श्रावण (हिंदू चंद्र कैलेंडर का पांचवां महीना) के महीने में मनाया जाता है। परिसर में लगाए गए पौधों की देखभाल करने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का कर्मचारियो ने संकल्प लिया।