रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। पंजाब नेशनल बैंक शाखा दूदू में बुधवार को कृषि ऋण शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें मंडल कार्यालय जयपुर-अजमेर के मुख्य प्रबंधक के.एल. मीणा की उपस्थिति में किसानों को केसीसी स्वीकृत लोन की पासबुक एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। सभी किसानों को बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया । शिविर में बैंक द्वारा चलाए जा रहे कृषि ऋण अभियान के अंतर्गत 28 खाते 83.62 लाख के लोन स्वीकृत किए गए एवं 12 केसीसी लोन आवेदन जिनकी राशि 55 लाख 55 हजार है प्राप्त की गई। शिविर में शाखा प्रबंधक बाबूलाल चौधरी ,उप प्रबंधक रहीम खान उप्रबंधक बंधक शानू खंडेलवाल, उप प्रबंधक कृषि रितेश कुमार अहिरवार एवं समस्त बैंक स्टाफ उपस्थित रहे ।