एलएचवी के सेवानिवृत होने के समाचार से ग्रामीण हुए मायुश

0
488

रिपोर्ट बाबूलाल पंवार

सोजत रोड। निकटवर्ती गांव मुसालिया में एलएचवी के सेवानिवृत होने के समाचार से हुए मायुश हो गए। बेबी धवन जो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुसालिया में विगत 35 वर्षों से अपनी सेवायें दे रही है जो 31 जुलाई 2022 को सेवानिवृत हो रही है। बेबी धवन ने अपने सेवाकाल में अपने सहकर्मी कंपाउंडर पोकरराम चौधरी के साथ मिलकर अपने श्रेष्ठ कार्यों से ग्राम मुसालिया को तीन बार राज्य स्तर व एक बार राष्ट्रीय स्तर पर समानित करवाने का गौरव हासिल किया। उनके इन कार्यों से ग्राम मुसालिया को 20 लाख से ज्यादा की पुरूष्कार राशि प्राप्त करवा कर भारत के चिकित्सा मानचित्र पर मुसालिया ग्राम का नाम रोशन किया। कंपाउंडर पोकर राम चौधरी के साथ मिल कर 15 हजार से ज्यादा सुरक्षित सामान्य प्रसव करवाकर नवजात व प्रसूताओं की मुस्कान बनाये रखने वाली बेबी धवन के हाथों दो पीढियां निकल चुकी है। यही कारण है कि आस पास के 30-40 गांवों के लोग जोजावर, सिरयारी, कण्टालिया व सोजत रोड जैसे सीएचसी स्तर के बड़े अस्पतालों को छोडकर प्रसव हेतु मुसालिया आते है व उन्हें यहां आकर सुकुन व राहत मिलती है। लेकिन ज्योहिं उन्हें अब बेबी धवन के सेवानिवृति के समाचार मिले तो काफी मायुषी होने लगी है। हमारे संवाददाता ने जब बेबी धवन से ग्रामीणों के बारे में पूछा तो उन्होने बताया कि सेवानिवृत सरकार की तय समय की प्रकिया है किन्तु मैं ग्राम मुसालिया व आस पास के क्षेत्र के लोगों के किए हर समय निस्वार्थ भाव से उनकी आवश्यकता पर उपस्थित रह कर सम्भव सहायता के लिए तत्पर रहूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here