एयू बैंक के तत्वावधान में वृक्षारोपण का हुआ आयोजन

0
165

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। एयू बैंक के तत्वावधान में गुरूवार को वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम वृक्षारोपण की उपखंड कार्यालय से शुरुवात की गई। उसके बाद यह कार्यक्रम बार एसोसिएशन, तहसील कार्यलय, पंचायत समिति दूदू और ग्राम पंचायत दूदू में संम्पन्न हुआ। इस आयोजन में विभिन्न पदाधिकारीयो ने द्वारा भाग लिया गया। इस दौरान दूदू उपखंड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव अशोक कुमार दायमा अध्यक्ष बार एसोसिएशन दूदू, इमरान खान महा सचिव बार एसोसिएशन दूदू, रमेश चंद माहेश्वरी तहसीलदार दूदू,भूराराम बलाई विकास अधिकारी प.स.दूदू ,एवं ग्राम पंचायत दूदू में दूदू पंचायत समिति उपप्रधान कैलाश चंद जाट ने वृक्षारोपण किया और साथ में एयू बैंक के स्टाफ ब्रांच मैनेजर अर्पित बंसल ,साथी कर्मचारी अनिल कुमार शर्मा, अब्दुल रज्जाक, जगन आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here