आगामी त्योहारों व डिग्गी मेले एवं मालपुरा कावड़ यात्रा को लेकर कलेक्टर व एसपी ने ली बैठक

0
194

रिपोर्ट मनोज टांक

मालपुरा। जिला कलेक्टर चिन्मय गोपाल व जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी की मौजूदगी में आज पंचायत समिति सभागार में आगामी दिनों में आने वाले त्योहार व डिग्गी में आने वाली लक्की पदयात्रा, मालपुरा में निकलने वाली कावड़ यात्रा,के मद्देनजर पदयात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मीटिंग में आज अधिकारियों ने कानून की पालना करने की सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मालपुरा में कावड़ यात्रा। प्रशासन द्वारा तय किए गए रास्तों से ही निकलेगी। सभी समुदायों के लोग कानून की पालना करें, कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन सख्ती से कार्यवाही करेगा। मीटिंग में एएसपी राकेश कुमार बैरवा, एडीएम प्रभाती लाल जाट, एसडीएम रामकुमार वर्मा, तहसीलदार आर. बैरवा डीएसपी सुशील मान, थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई सहित प्रबुद्धजन व लक्की मेले में अपनी सेवाएं देने वाले आयोजक, भामाशाह मौजूद रहे। आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों व डिग्गी लक्की मेले में आने वाली पदयात्राओं की सुरक्षा को लेकर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, एएसपी राकेश कुमार बैरवा, एसडीएम रामकुमार वर्मा, एडीएम प्रभाती लाल जाट, डीएसपी सुशील मान सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सुरक्षा व्यवस्थाओं की ब्रिफिंग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here