रिपोर्ट मुकेश कुमार
जयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल (आई.पी.एस.) जयपुर ग्रामीण द्वारा पुलिस थाना कालाडेरा पर अज्ञात मुल्जिमानो द्वारा ATM मशीन तोडने की घटना के संबंध में त्वरित कार्यवाही कर मुल्जिमो को गिरफ्तार करने के आदेश फरमाये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र यादव व वृताधिकारी वृत गोविन्दगढ राजेश ढाका के सुपरविजन मे हरवेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कालाडेरा के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर प्रकरण मे अभियुक्त गोविन्दराम उर्फ गोमाराम को प्रतापपुरा मोड से गिरफ्तार किया। प्रकरण में पूर्व मे मुल्जिम रामलाल उर्फ रामू व राकेश उर्फ राका को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया जा चुका है। गौरतलब है कि 27/28 जून 2022 को रात्रि में थाना हाजा पर अज्ञात मुल्जिमो द्वारा ग्राम बरना व चिनोई दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियो पर लगे हुये एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीनो को सिलसिले वार तोडने का प्रयास करने के संबंध मे सुचना प्राप्त हुई, जिस पर हरबेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना कालाडेरा मय जाप्ते के मौके पर पहुंच अज्ञात मुल्जिमानो की तलास शुरु की गई। घटना के वक्त दोनो एटीएम मशीनो में करीबन 18 लाख रुपये मौजूद थे। उक्त घटनाक्रम को लेकर 28 जून 2022 को प्रार्थी दौलत सिंह हाल मैनेजर GRG ATM PVT. LTD. द्वारा पेश शुदा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। मुल्जिम दिन भर में घूमकर सुनसान इलाके व दुग्ध डेयरियो पर लगे ATM मशीनों की रैकी करते व रात्रि को अपने साथियो के साथ योजनाबद्ध तरीके से लोहे की सबल से पहले ATM मशीन के आस पास के सीसीटीवी कैमरो को ताड़ते है व ATM मशीन के चैनल गेट तथा शटर को तोड़ कर शटर को लोहे के सबल से ऊपर कर ATM मशीन मे लगी रुपयों की केस ट्रे को निकाल कर रुपये ले जाते हैं। मुल्जिम शातिर प्रवृति का है, जिनसे अनुसंधान जारी है अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है।