रिपोर्ट राकेश कुमार
जयपुर। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ ने शिक्षकों एवं कार्मिकों की लगभग एक दर्जन लंबित मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह डिगार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर पाली को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की चेतावनी दी है। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के पाली जिला अध्यक्ष ईश्वरसिंह आशापुरा ने बताया कि समग्र शिक्षक संघ की ओर से संविधा निविदा प्लेसमेंट कार्मिकों को नियमित करने समेत समस्त कैडर की युक्तिसंगत पदोन्नति कर पदस्थापन करवाने, काउंसलिंग में सभी रिक्त पदों को दर्शाने, तबादलों में डिजायर प्रथा बंद करने एवं तृतीय श्रेणी समेत समस्त कैडर के नीतिगत तबादले करने, एसीपी प्रति 8 वर्ष पर देने, व्याख्याताओं को अन्य कार्मिकों की तरह नो वर्ष पर चयनित वेतनमान देने, 90 के दशक में लगाए गए अप्रशिक्षित अध्यापकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना कर लाभ एवं वास्तविक नियुक्ति तिथि से मौद्रिक लाभ देते हुए पूरी पेंशन दिलवाने समेत एक दर्जन मांगों को लेकर आंदोलन का आगाज किया है। उन्होंने बताया कि आंदोलन को लेकर शीघ्र ही समग्र शिक्षक संघ प्रदेश भर में प्रभारियों की नियुक्ति कर जिलेवार धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन का कार्यक्रम करैगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह डिगार, एकोकृत कर्मचारी महासंघ के पाली जिला अध्यक्ष देवनारायण कडेचा,छगन सेन, राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह आशापुरा जिला मंत्री मुख्यालय मधुसूदन आढा, रमाकांत वैष्णव, ललित मोहन शर्मा, महिपाल सिंह देवड़ा समेत कई पदाधिकारी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। यह जानकारी जयपुर जिला संगठन मंत्री रतनलाल सामोता ने दी।