रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। मौजमाबाद सरपंच संघ ने ग्राम सभाओं क बहिष्कार कर पदाधिकारियों ने अध्यक्ष रामजीलाल चौधरी के नेतृत्व में 28 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मौजमाबाद नायब तहसीलदार बंशीधर रैगर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की पंचायत राज विभाग एवं सरकार के द्वारा सरपंच संघ से पंचायत राज मंत्री के साथ 21 मार्च 2022 में मांग पत्र पर समझौता किया गया था। लेकिन सरपंच संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा बार-बार निवेदन के बाद भी जिन मांगों पर मत बन गई थी उनके आदेश भी जारी नहीं किए जा रहे हैं। नागौर दौरे के दूक्त पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा के द्वारा नरेगा में लगाये गये अनियमितताये घोटालो के आरोपो के कारण संपदा आहत शंकर भारी निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है। जिसके कारण आहत होकर सरपंच संघ के द्वारा सरकार का ध्यान आकर्षण के लिए आदोलन का निर्णय किया गया है। इस दौरान बिहारीपुरा सरंपच अनोखी देवी, खुडियाला सरपंच गणेश डाबला, गंगाती कलां सरपंच संतोष देवी, मोजमाबाद सरपंच प्रियंका, झरना सरपंच नीतु जांगिड़, बोराज सरपंच सुरेंद्र मीणा, महलां सरपंच जाजोरिया, बिचून सरपंच पप्पूडी देवी आदि मौजूद रहे।