मौजमाबाद थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात, चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद

0
138

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। मौजमाबाद थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नही ले रही है। मौजमाबाद थाना क्षेत्र के महलां के पास चानचुक्या गांव में देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखो रुपये के सोने- चांदी के जेवरात व हजारो रुपये की नकदी पर हाथ फेर लिया।सूचना पर दूदू सीओ अशोक चौहान व मौजमाबाद थाना पुलिस कमल सिंह मौके पर पहुंची। आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए जिसमे दो चोर मकान में घुसते नजर आए। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं को लेकर चोरी के वारदात को खोलने के प्रयास में लगी है।पीड़ित रघुवीर सामोता ने बताया के गांवके भाई और भाभी रहते है और वो काम के सिलसिले से जयपुर निवास करते है। पुलिस ने घटनास्थल पर डाग सकवायड व एफ एस एल टीम को भी बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here