रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। नरैना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई। जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल (आई.पी.एस.) के द्वारा संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम व बरामदगी एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देश दिये हुये है के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू भी दिनेश शर्मा व वृत्ताधिकारी वृत्त दूदू अशोक कुमार चौहान के निकटतम सुपरविजन में हनुमान सहाय उ.नि. थानाधिकारी थाना नरेना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिन्होने संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं बरामदगी की कार्यवाही करते हुये मुखबीर तंत्र व आसूचना संकलित कर अज्ञात मुल्जिम को ट्रेस आउट कर मुल्जिम के कब्जे से चोरी हुई मोटरसाईकिल को बरामद कर मुल्जिम रामेश्वर पुत्र भंवरलाल जाति जाट उम्र 44 साल निवासी आजाद चौक नरेला थाना नरेना जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया। 20 जुलाई 2022 को परिवादी राम पुत्र सुवाराम जाति बावरिया उम्र 35 साल निवासी सिरोही खुर्द पुलिस थाना नरेना जिला जयपुर ने थाने पर रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि19 जुलाई 2022 को सरकारी हॉस्पिटल में दवाईयाँ लेने के लिये गया या फिर सरकारी हॉस्पिटल के पीछे बालाजी महाराज के मन्दिर के पास जो छतरियाँ बनी हुई है उस पर आराम करने लग गया और मेरी आंख लग गई तो मुझे 3 बजे के लगभग चैत हुआ तो मैने आस पास मेरी मोटर साईकिल को देखा तो मुझे नहीं मिली। जिस पर मुकदमा पंजीबद्ध किया गया।