पीडब्ल्यूडी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर साखून से श्योपुरा रोड का डामरीकरण की मांग की

0
149

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी युवा मोर्चा दूदू विधानसभा के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण जांदू ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री भजन लाल जाटव को ज्ञापन सौंपकर साखून से शेलेश्वर महादेव, श्योपुरा रोड का डामरीकरण करवाने की मांग की है। जांदू ने बताया कि गांव साखून से लेकर शेलेश्वर महादेव तक जाने वाली रोड क्षतिग्रस्त हो चुकी है। शेलेश्वर महादेव का प्रसिद्ध शिवजी का मंदिर दर्शनीय स्थल है। श्रावण मास के महीने में संपूर्ण राजस्थान से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। साखून से शेलेश्वर महादेव श्योपुरा जाने वाली रोड पर अनेक प्रकार के गड्डे हो रखें है। जिससे दुपहिया वाहन से लोग गिरकर चोटिल हो चुके है व आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है। इसीलिए आने जाने में आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here