रिपोर्ट मुकेश कुमार
जयपुर। पिछले साल की भांति बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में किसान संसद का आयोजन हुआ जिसमें किसानों के विभिन्न मुद्दों के साथ-साथ सामान्य मुद्दों के ऊपर भी संसद की भांति अनुशासित रूप में परिचर्चा हुई जिन मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा हुई उनमें किसानों के लिए एमएसपी महंगाई बेरोजगारी अग्निपथ और अग्निवीर सरकारी उपक्रमों का निजीकरण कारपोरेट घरानों को दी जाने वाली अथवा टैक्स की छूट संविधान बचाने जैसे अनेक मुद्दों पर विस्तृत परिचर्चा हुई कार्यक्रम के दौरान भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकट गुरनाम सिंह चठुन्नी डॉक्टर दर्शन पाल सिंह राजाराम मील अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दशरथ हिनूनिया, अब्दुल लतीफ आरको, दुर्गा प्रसाद मीणा, पीसी मीणा, संजू बेनीवाल, अशोक सेरा, टेकचंद सोनवाल, धर्मेंद्र अचरा, हाफिज मंजूर अली खान अब्दुल लतीफ आर को जैसे अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ आज सुबह 11:00 बजे हुआ दोपहर 2:30 बजे लंच हुआ फिर पुनः सत्र को आहूत किया गया और कार्यक्रम शाम तक निरंतर चलता रहा। पूरा बिरला ऑडिटोरियम आज के इस किसान संसद में सांसदोंऔर दर्शकों से खचाखच भर गया।