रिपोर्ट मुकेश कुमार
दूदू। कस्बे में स्थित राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को निदेशालय महिला अधिकारिता ( महिला एवं बाल विकास विभाग ) राजस्थान सरकार द्वारा संचालित आई एम शक्ति उड़ान योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सरिता जैन के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ सरिता जैन द्वारा छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन के निःशुल्क पैकेट वितरित किये तथा अपने उद्बोधन के माध्यम से उनको स्वास्थ्य, सुरक्षा और जागरूकता का संदेश दिया और बताया कि यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उड़ान समिति की समन्वयक डॉ बीना शर्मा एवं डा यदुवीर सिंह ने राजस्थान सरकार की उड़ान योजना के विषय में उपस्थिति छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।