रिपोर्ट राकेश कुमार
दूदू। अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक कुमार दायमा व सचिव इमरान खान मंसूरी ने विधिवत रुप से विनायक महाराज की पुजा अर्चना कर पदभार ग्रहण कर नव कार्यकारिणी की मिटिंग ली। मिटिंग मे उपाध्यक्ष बलवंत कांटवा ,संयुक्त सचिव अमर चंद प्रजापत,कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह ,पुस्तकालय सचिव रोशन महरानिंया , कार्य कारिणी सदस्य मगन लाल शर्मा, ईश्तियाक शेख, मुकेश शर्मा, कैलाश चंद आदि मोजूद रहे।