रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
सोजत पाली। भारतीय किसान यूनियन (टिकैट) मदन सिंह जागरवाल जिला अध्यक्ष पाली के नेतृत्व में जिला सीमा पर किसान यूनियन के पदाधिकारियों एवं किसानों द्वारा राजस्थान भारतीय किसान यूनियन (टिकैट) के अध्यक्ष राजाराम मील का साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर संरक्षक विजेंद्र सिंह चौधरी, सोजत प्रभारी मांगीलाल चौयल, कार्यालय प्रभारी महासचिव विजय पूनिया, सोजत ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल बामणिया, रतनलाल ईचरचा, केवलराम सीरवी, महेंद्र ढाका रामदेव शायर भाई काठात सहित किसान नेता मौजूद थे। ज्ञात रहे कि नर्मदा नदी का पानी पाली व जालौर, जिले में सिंचाई के लिए पानी लाने के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैट के राजस्थान अध्यक्ष सांचौर मे विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।