जर्जर‌ स्कूल भवन की छत से टपकता पानी, शिकायत के बाद भी जिम्मेदार नहीं ले रही सुध

0
158

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। ग्राम पंचायत दूदू के अधीन मीणा की ढाणी के राजकीय प्राथमिक स्कूल भवन जर्जर हालत में होने के बाद भी शिक्षा विभाग गहरी नींद में सो रहा है। हालात यह कि स्कूल भवन की छतों, दिवारों व फर्श आदि के जगह-जगह से जर्जर होने से बारिश के समय कमरो और बरामदे में टप टप पानी टपकता रहता है। जिससे स्कूल में नन्हे-नन्हे बच्चों को फर्श पर बैठने में बड़ी परेशानी हो रही हैं। वर्तमान में 40-50 बच्चे अध्ययनरत हैं।

इतना ही नहीं स्कूल के अंदर शौचालयों के साथ ही चारदीवारी का भी अभाव है। इसके चलते बच्चे शौचालय व लघुशंका के लिए हाईवे रोड के नजदीक तक चले जाते हैं। इस संबंध मे अभिभावकों व ढाणी के लोग कई बार जनप्रतिनिधियों व विभाग को शिकायत कर चुके हैं। मगर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। नतीजतन बच्चो की पढाई बाधित हो रही है। वहीं जर्जर भवन के होने से कभी भी हादसा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here