रिपोर्ट मुकेश कुमार
जयपुर। मनोहरपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मोबाइल एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी गये मोबाईल बरामद किए। मोबाइलों की बाजार कीमत बाजार में दो लाख रुपए बताई जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल आईपीएस ने जिला जयपुर ग्रामीण के द्वारा जयपुर ग्रामीण मे चोरी नकबजनी व धोखाधड़ी की बढ़ रही घटनाओ की रोकथाम व अपराधियों की धडपकड हेतु समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली विद्या प्रकाश आरपीएस एवं वृताधिकारी वृत शाहपुरा सुरेन्द्र सिंह कृष्णिया द्वारा निर्देशों की पालना में मनीष कुमार शर्मा पुनि. थानाधिकारी मनोहरपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये प्राप्त निर्देशों की पालना में थानाधिकारी पुलिस थाना मनोहरपुर के नेतृत्व में थाना हाजा के मुलाजमानो की विशेष टीम का गठन किया जाकर आज निम्न कार्यवाही की गई। घनश्याम गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता जाति महाजन उम्र 43 साल निवासी गार्डन वाली गली शाहपुरा है शाहपुरा जिला जयपुर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेशकर 11 जुलाई को मैने मेरी दुकान निर्मल ट्रेडिंग कंपनी शाहपुरा से वीवो कम्पनी के 10 मोबाईल शाहपुरा से श्याम मोबाईल चन्दवाजी के लिए पार्सल बनाकर भेजे थे जिनको टेम्पू गाड़ी वाले को सम्मलाकर रवाना किये थे जिनको कोई अज्ञात चोर मनोहरपुर बस स्टेण्ड पर से खड़ी उक्त टेम्पू गाड़ी से चुरा कर ले गया आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर माल मुल्जिमान की तलाश शुरु की गई। चोरी गये मोबाईलो की तलाश हेतु थाना हाजा से विभिन्न टीमो का गठन किया जाकर घटना के सम्बन्ध मे सीसीटीवी फूटेज खंगाले गये, आसुचना प्राप्त की गई चोरी गये मोबाईलो की तलाश हेतु साईबर सैल की मदद प्राप्त की गई। काफी प्रयासों के बाद दबिश दी जाकर मुल्जिम कृष्ण कुमार नागर पुत्र छाजूराम जाति खटिक उम्र 24 वर्ष निवासी आंतेला थाना नाबरु जिला जयपुर को गिरफ्तार किया जाकर चोरी गये 10 मोबाईल जिनकी बाजार कीमत करीब दो लाख रुपये है को बरामद किया गया। मुल्जिम से अनुसंधान जारी है जिससे ओर भी वारदात का खुलासा होने की सम्भावना है।