रिपोर्ट मुकेश कुमार
जयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोटपुतली विधाप्रकाश वृत्ताधिकारी महोदय शाहपुरा सुरेन्द्र कृष्णिया के निकटतम सुपरविजन में जिले में अपराधों की रोकथाम के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना अमरसर अशोक कुमार उ.नि. द्वारा चलाए गये विशेष अभियान की पालना में एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ग्रामीण में गत 05 माह से फरार चल रहे अभियुक्त रामावतार उर्फ पप्पू शर्मा पुत्र रामगोपाल उर्फ गोपीराम शर्मा जाति ब्राहामण उम्र 49 साल निवासी नौला की ढाणी तन बस्सी थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर हाल संचालक पण्डित होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट देवा की ढाणी तन बिदारा थाना शाहपुरा को गिरफ्तार किया गया।