स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल दूदू ने सी.बी.एस.ई. रिजल्ट में फिर लहराया परचम

0
192

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। सी.बी.एस.ई. 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में दूदू ब्लॉक में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल ने फिर परचम लहराया है। परीक्षा प्रभारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि कक्षा 10 में सर्वाधिक अंक 96.60 प्रतिशत सरोज चौधरी ने प्राप्त कियें, नीतू प्रजापत 94.8 प्रतिशत, रिध्दी अग्रवाल 93.8 प्रतिशत, प्राप्ति चौहान 92.8 प्रतिशत एवं राजवीर सोराण 90.6 प्रतिशत अंक सहित 5 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक एवं 51 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। कक्षा 12 में सर्वाधिक 93 प्रतिशत अंक संस्कृति जैन, केशव साहू 92.8 प्रतिशत, अर्जिता जैन 92 प्रतिशत, नितिन प्रजापत 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं कुल 44 विद्यार्थियों में से 39 ने प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त किये।विद्यालय की कक्षा 10 में 16 छात्रायें एवं कक्षा-12 में 10 छात्राऐं गार्गी पुरस्कार की पात्र रही। प्रधानाचार्या रेखा यादव, एसडीएमसी सदस्यों एंव समस्त स्टॉफ ने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here