रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
सोजत । शहर के दूसरे सोमवार को श्री रामेश्वर महादेव मंदिर हरिओम प्याऊ सीसर वादा रोड पर भक्तों की अपार भीड़ देखी गई वही महिला व पुरुष महादेव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को भोलेनाथ को दूध दही, शहद, बेलपत्र, आक के सफेद फूल, व पुष्प अर्पित कर जलाअभिषेक कर देश प्रदेश में खुशहाली व वर्षा की कामना की। वहीं महिला मंडल द्वारा मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन किया गया। इस दौरान महिला मंडल की किरण सेन, भगवती देवी, कमलादेवी, कंचन पंवार, लीला देवी, नर्मदा देवी, अनीता, गायत्री शर्मा, पेपी देवी, गीता देवी, कमला मारु, कौशल्या देवी, जीवली देवी, गीता देवी सहित महिलाएं उपस्थित थी।
