रैगर समाज को कांग्रेस कमेटी उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग, रेगर महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल नवल ने कैबिनेट मंत्री जोशी से मुलाकात कर रखी अपनी मांग

0
567

रिपोर्ट मुकेश कुमार

जयपुर। अखिल भारतीय रैगर महासभा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आईएएस सेवानिवृत्त बीएल नवल ने राजस्थान हाउस मैं राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी से शिष्टाचार भेंट वार्ता कर राजस्थान में रेगर समाज को उचित उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से रोष व्याप्त करते हुए कहा कि राजस्थान की एकमात्र विधायक श्रीमती गंगा देवी वर्मा को भी कांग्रेस सरकार ने मंत्री मण्डल में जगह नहीं देने से रेगर समाज में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि रैगर समाज को आज दिन तक कांग्रेस कमेटी ने मुख्य संगठन में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से भी समाज खफा है। आज तक रैगर समाज कांग्रेस को शत प्रतिशत मतदान करती आरही थी। अगर कांग्रेस कमेटी संगठन में समाज को उचित उचित प्रतिनिधित्व नहीं देती है तो रैगर समाज आगामी विधानसभा चुनाव में सोच समझकर मतदान करेगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी अजय माखन तथा पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलकर रेगर समाज की बात रखी जा चुकी है मुख्यमंत्री आज तक मिलने का समय नहीं दिया जिससे रेगर समाज नजरअंदाज नहीं करेगा। जो पार्टी देकर समाज को उचित प्रतिनिधित्व देगी रैगर समाज उसी का सहयोग करेगी।

राजस्थान रैगर समाज के 45 लाख से अधिक मतदाता निवास करते हैं यह कांग्रेस को ध्यान में रखने की आवश्यकता है आगामी विधानसभा चुनाव में परिणाम गलत हो सकते हैं। जो पार्टी देकर समाज का ध्यान रखेगी रेगर समाज उसी के पक्ष में मतदान करेगा। कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने रेगर समाज की बात को गंभीरता पूर्वक सुना ओर आश्वस्त करते हुए कहा कि रैगर समाज को शीघ्र ही संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी देने की बात दोराई। महेश जोशी ने कहा कि रेगर समाज को संगठन में आज तक जगह नहीं मिलने से इतने बड़े वर्ग को हम नाराज नहीं कर सकते और उन्हें जनसंख्या के अनुपात संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी मिलेगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद सुकरिया,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकरलाल नारोलिया, राष्ट्रीय प्रचार प्रसार सचिव हरि नारायण मौर्य, संयुक्त सचिव सीएम दरिया, मुकेश कुमार राष्ट्रीय प्रवक्ता महिला प्रकोष्ठ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तारा बेनीवाल मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here