राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष धर्मचंद पहाड़िया का सकल दिगम्बर जैन समाज के पदाधिकारियों ने किया भव्य स्वागत, पहाड़िया ने जीर्ण शीर्ण दिगम्बर जैन मंदिरों का किया अवलोकन

0
163

रिपोर्ट राजाबाबू गोधा

फागी। कस्बे में सकल दिगंबर जैन समाज फागी के पदाधिकारियों ने तीर्थ जीर्णोद्धार कमेटी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष धर्मचंद पहाड़िया का तिलक, दुपट्टा, साफा लगाकर भव्य स्वागत किया। जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि पहाड़िया चकवाडा ग्राम में निजी कार्यक्रम में शिरकत कर फागी होते हुए जयपुर जा रहे थे कस्बे की सीमा पर समाज ने आग्रह कर मंदिर जी के दर्शनार्थ हेतु निवेदन किया, दर्शन के बाद संत भवन में सकल जैन समाज ने तिलक, साफा, माला, दुपट्टा से भव्य स्वागत किया तथा पुराने मंदिरों के जीर्णोद्धार पर चर्चा की,ओर उन्होंने गुल्लख योजना को सुचारू रूप से संचालित कर समाज को जोड़ने का सुझाव दिया, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने सहमति जताई उक्त समय समाजसेवी सोहनलाल झंडा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, फागी पंचायत समिति पूर्व प्रधान महावीर जैन, समाज सेवी रमेश बजाज, महावीर मोदी, महेंद्र गोधा, त्रिलोक पीपलू तथा मीडिया के राजाबाबू गोधा सहित सभी पदाधिकारी साथ साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here