राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर अभिषेक को किया सम्मानित

0
132

रिपोर्ट मुकेश कुमार

जयपुर। सवाई जयसिंहपुरा ग्राम निवासी अभिषेक चौधरी पुत्र भंवरलाल निठारवाल ने जयपुर में आयोजित राजस्थान आइस स्टॉक चैंपियनशिप के तहत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव व प्रदेश का नाम रोशन किया। इस मौके पर अभिषेक चौधरी के गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव आगमन पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने मोती बाबा धाम परिसर पर गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी अभिषेक का स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी अभिषेक चौधरी के दादा डेयरी सेक्रेटरी सीताराम निठारवाल के नेतृत्व में सवाई जयसिंहपुरा सरपंच श्योजीराम फंगाल, मंडोर सरपंच सूरज्ञान चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाशचंद चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैयालाल भींचर, गणेशदत्त भार्गव, रामेश्वर बुरड़क, झाग सरपंच बाबूलाल धोबी, रामपुरा ऊती सरपंच मन्नी देवी थ्योरी, रामनारायण थ्यौरी, कांग्रेस इकाई अध्यक्ष तनु स्वामी, पंचायत समिति सदस्य रसाल चौधरी, बृजमोहन, हीरालाल बैरवा, ओमपुरी गोस्वामी, भाजपा मंडल के मंत्री मोहन लाल जांगिड़, युवा शक्ति मंच उपाध्यक्ष विमला चौधरी, रविकुमार बैरवा, पूर्व सरपंच रामगोपाल चलावरीया, बृजेश चौधरी, कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री बगरू गोपाल देवन्दा कोदर, युवा शक्ति मंच के प्रवक्ता भेरूलाल निठारवाल, तुलसी सिंह, रामस्वरूप गुर्जर, सुरेश चौधरी आदि ने गोल्ड मेडल विजेता अभिषेक चौधरी का माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह एवं साफा बंधा कर सम्मान किया। इस मौके पर अतिथि के रूप में मौजूद शिक्षा विद्वान निशा शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। केवल ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल स्टेडियम बनने चाहिए। जिससे गांवों के खिलाड़ियों को खेल खेलने के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके। सम्मान समारोह का मंच का संचालन संतोष कुमारी एवं तुलसी सिंह ने किया। समापन पर युवा शक्ति मंच उपाध्यक्ष विमला चौधरी ने अतिथियों का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here