रिपोर्ट विजय मीणा
दूदू/मंमाणा। पंजाब नेशनल बैंक शाखा मंरवा में कार्यरत कार्मिक पवन कुमार के मकान को बीती रात चोरों ने बनाया अपना शिकार। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक में कार्यरत कार्मिक मरवा बाजार में एक मकान में कमरा लेकर रह रहा था शनिवार का बैंक में अवकाश होने के चलते शुक्रवार को गांव चला गया था रविवार शाम आने पर मकान के ताले टूटे हुए कमरे में सामान बिखरा मिला। उसके बाद में नरेना थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई पवन कुमार ने बताया कि 12 हजार रुपए नगद व अन्य घरेलू सामान चोर ले गए ।नरेना थाना प्रभारी हनुमान सहाय यादव ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है।