मंत्रीयो ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में की शिरकत

0
138

रिपोर्ट विजय मीणा

दूदू/मंमाणा। क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सोमवार को दिन विकास का दिन रहा । राजस्थान सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री भजन लाल जाटव वह उच्च शिक्षा मंत्री एवं गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव व स्थानीय विधायक पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार बाबूलाल नागर ने विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यक्रमों में शिरकत की इसी के तहत मुख्यमंत्री के बजट घोषणा की क्रियान्विति में में विधायक नागर की अनुशंसा पर पड़ासोली से बुहारू वाया साखुन, साली व गहलोता सड़क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृत 30 करोड़ की राशि का शिलान्यास किया गया। राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय का उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने का लोकार्पण। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का लोकार्पण। ग्राम पंचायत साखुन,साली व गहलोता में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शकुन सरपंच प्रेम देवी मालाकार ,साली सरपंच रामराज चौधरी ,गहलोता सरपंच हरकु देवी,विकास नागर,पवन जैन पंचायत समिति सदस्य सदीक शेख, चन्दन खां, समाज सेवी राज कुमार मालाकार, रामकरण खींची सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here