अतिक्रमण हटाने गई जेसीबी मशीन खड़ी रही दिनभर, पुलिस जाप्ता नहीं पहुंचा तो निराश होकर लोटे वापस

0
209

रिपोर्ट मुकेश कुमार

दूदू। ग्राम पंचायत नानण के ग्राम जैकमपुरा में चरगाह भूमि पर हो रखे अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसील कार्यालय से 25 जुलाई 2022 अतिक्रमण हटाने का समय निर्धारित किया गया था। मौके सरपंच रामनारायण जाट, गिरदावर ओमप्रकाश रैगर, पटवारी लक्ष्मी चावला उपस्थित रहे एवं मौके पर जेसीबी खड़ी भी रही। वार्ड पंच कालूराम रैगर ने बताया की आज से पूर्व अतिक्रमण हटाने के चार बार आदेश हो चुके हैं किंतु अतिक्रमण नहीं हट पाया। आज भी दिन भर इंतजार करते रहे किंतु पुलिस जाप्ता नही आने के कारण अतिक्रमण नहीं हट सका। जिससे उपस्थित लोगों में मायूसी छाई रही एवं निराश होकर घर को लोटे, जिससे अतिकर्मियो के हौसले बुलंद हैं । उक्त मामला एससी आयोग में होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है दिन भर जेसीबी खड़ी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here