समाज के सहयोग व बुजुर्गों की प्रेरणा से आज मैं इस पद पर पहुंचा हूं जिसका मैं समाज के लोगों का ऋणी रहूंगा- दी बार एसोसिएशन महासचिव सत्यदेव सिंह हथेली

0
209

रिपोर्ट रामबिलास जोशी

फागी। उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजपूत छात्रावास परिसर में रविवार को राजपूत महासभा फागी एवम् माधोराजपुरा के बैनर तले सत्यदेव सिंह हथेली को दी बार एसोसिएशन फागी की कार्यकारिणी में महासचिव बनाए जाने पर राजपूत महासभा के पदाधिकारियों ने राजपूत समाज के लोगों ने दी बार एसोसिएशन फागी महासचिव सत्यदेव सिंह हथेली को बधाई देते हुए माला साफा पहनाकर एवम् स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत सत्कार करते हुए सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए दी बार एसोसिएशन महासचिव सत्यदेव सिंह हथेली ने कहा कि समाज के सहयोग एवं समाज के बुजुर्ग लोगों की प्रेरणा से आज मैं दीवार एसोशिएशन फागी की कार्यकारिणी में महासचिव पद पर पहुंचा हूं जिसका मैं राजपूत समाज का बहुत ऋणी रहूंगा और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि राजपूत समाज के बुजुर्ग एवं राजपूत महासभा के अन्य पदाधिकारी मुझे ऐसे ही हमेशा आशीर्वाद एवम् सहयोग करते रहे जिससे मैं भविष्य में उच्च पद पर आसीन हो सकु।

इस मौके राजपूत महासभा के पदाधिकारी महावीर सिंह टिकेल,विजय सिंह पचाला,नारायण सिंह रोटवाड़ा,राजेंद्र सिंह मोहनपुरा,गोपाल सिंह कुंजबिहारीपूरा,भूपेंद्र सिंह निमेड़ा,कान सिंह मांदी,आदित्या सिंह चांदावास,दिलीप सिंह पचाला,भगवान सिंह कंवरपुरा,गजेंद्र सिंह फागी,दिलीप सिंह हथेली,लक्ष्मण सिंह मानपुर,मोनू सिंह डाबला, सहित फागी व माधोराजपुरा इलाके के अनेक गावों के लोगों द्वारा दी बार एसोसिएशन फागी महासचिव सत्यदेव सिंह का माला,साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here