ब्राह्मण समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से ही धर्मशाला का विकास संभव है- कार्यवाहक अध्यक्ष शर्मा, धर्मशाला के विकास को लेकर की समाज बंधुओं ने चर्चा

0
147

रिपोर्ट रामबिलास जोशी

डिग्गी। उप तहसील मुख्यालय पर नुक्कड़ रोड पर स्थित अखिल राजस्थान गोड ब्राह्मण समाज की धर्मशाला परिसर में रविवार को ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजस्थान गोड ब्राह्मण समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष नवरत्न मल शर्मा सोडा बावड़ी वालों ने की। बैठक में उपस्थित समाज बंधुओं से कार्यवाहक अध्यक्ष नवरत्न मल शर्मा ने कहा कि धर्मशाला व समाज का उत्थान एवं विकास समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग के बिना नहीं हो सकता है। इसलिए धर्मशाला की विकास में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग करने की अपील करते हुए धर्मशाला के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाने की बात कही। ब्राह्मण समाज के पूर्व पदाधिकारी एवं समाजसेवी कन्हैया लाल शर्मा पारली वालों ने बैठक की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि समाज के उत्थान, धर्मशाला के विकास,धर्मशाला की देखरेख, आय व्यय का लेखा जोखा के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए 2 अगस्त से जयपुर एवं अन्य प्रांतों से आने वाली पैदल यात्रा की तैयारी को लेकर धर्मशाला में हो रही अव्यवस्था को सुधारने का प्रस्ताव लेते हुए ब्राह्मण समाज के 5 पदाधिकारियों की टीम गठित की गई । जिसमें कार्यवाहक अध्यक्ष नवरत्न मल शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, मदन लाल शर्मा, रमेश चंद्र पांडे, पूर्व प्रधान रामेश्वर लाल शर्मा सहित ब्राह्मण समाज के अनेक जागरूक लोग 2 अगस्त से 10 अगस्त तक धर्मशाला परिसर में रहकर धर्मशाला की व्यवस्था की कमान संभालने का निर्णय लिया।बैठक में गठित टीम के सभी पदाधिकारी समाज के पूर्व पदाधिकारी पूर्व प्रधान रामेश्वर लाल शर्मा, मदन लाल शर्मा टोडारायसिंह, श्याम लाल शर्मा, रूप नारायण शर्मा, पवन कुमार जोशी, आशीष जोशी सहित ब्राह्मण समाज के अनेक पदाधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here