रिपोर्ट मुकेश कुमार
जयपुर। मुहाना रोड से कार सवार कुछ बदमाश एक युवक का अपहरण डिग्गी में डाल ले गए। घटना के बाद अपहृत युवक ने अपने अपहृत युवक। भाई को मैसेज कर पूरी घटना बताई। औ बोला कार की डिग्गी में डाल रखा है। बदमाशों ने युवक से मारपीट कर नकदी भी छीन ली। युवक को तलाशते हुए जब भाई रिंग रोड पुलिया के नीचे पहुंचा तो वहां पर बाइक व कर अन्य सामान मिल गया। इसके बाद मुहाना थाना में अपहरण का केस दर्ज कराया। शिकायत हेमराज रैगर निवासी देवला मौजमाबाद ने दर्ज कराई है। हेमराज ने बताया कि उसका छोटा भाई राजेश झालाना में नेटवर्किंग का काम करता था, जिसका बदमाशों ने अपहरण कर लिया।