रिपोर्ट सुरेन्द्र मोहन सैन
मौजमाबाद। मीरापुरा गांव के विकास जाजुन्दा ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की कक्षा 10 वीं में 94 प्रतिशत अंक हासिल करने पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर बीएल चौधरी ने राज्य कृषि प्रबंध संस्थान दुर्गापुरा, जयपुर में आयोजित समारोह में मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर राजस्थान टॉपर्स अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। आपको बता दे कि विकास जाजुन्दा के पिताजी शिवराज जाजुन्दा जो मूलतः खेती का व्यवसाय करते हैं एवं भारत सरकार द्वारा 2015 में नेशनल यूथ अवार्ड से सम्मानित समाजसेवी है जिन्होंने समाजिक सरोकार के कार्यो से जुड़े रहकर गरीबों की मदद करते है इस मौके में विकास ने कहा कि मेरी इस उपलब्धि का श्रेय में अपने माता पिता व गुरुजनों को देता हूँ तथा कहा कि नियमित समयानुसार अध्ययन किए जाने से हर सफलता को हासिल किया जा सकता है और कहा कि आगे प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करूंगा।