रिपोर्ट सुरेन्द्र मोहन सैन
मोजमाबाद। पंचायत समिति क्षेत्र के श्री श्रीयादे मंडल झाग के तत्वाधान में सातवीं विशाल कावड़ पदयात्रा कुंड धाम पाचोता (नावां) से जल लेकर लौट रहे कावड़ यात्रियों का मोजमाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष घाशीराम प्रजापत के नेतृत्व में स्वागत किया गया तथा सभी पद यात्रियों को चाय, पानी एवं नाश्ते का प्रबंध किया गया। इस दौरान सभी कावड़ यात्रियों को प्रजापत की ओर से दुशाला प्रदान कर सम्मानित किया गया।