अवैध स्मैक के साथ एक मुल्जिम को किया गिरफ्तार

0
138

रिपोर्ट बाबूलाल पंवार

पाली। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिगंला ने बताया कि जिले मे अवैध मादक पदार्थो कि तस्करी को राकने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान बुगलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के निकटतम सुपरविजन मे एंव डॉ हेमन्त कुमार जाखड वृताधिकारी सोजत के निर्देशन मे उरजाराम थानाधिकारी सोजत रोड को इत्तला मिली कि ग्राम सिसरवादा कि तरफ से एक व्यक्ति पैदल सोजतरोड कि और आ रहा है जो सोजतरोड का रहने वाला है। जिसके पास अवैध स्मैक होने कि पुर्ण सम्भवना है तुरन्त नाकाबन्दी कि जावे तो बड़ी मात्रा मे अवैध स्मैक बरामद हो सकती है । सुचना पर थानाधिकारी सोजतरोड मय जाप्ता द्वारा ग्राम सिसरवादा से सोजतरोड आने वाली रोड सरहद सोजतरोड पर नाकाबन्दी की गई तो मुताबिक सुचना एक व्यक्ति पैदल सोजतरोड कि और आता नजर आया जिसको निरूद्व किया व उसके कब्जे से 10 ग्राम 4 मिली ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर कार्यवाही कर मुलजिम सोजत रोड निवासी राजू खान पुत्र चांद मोहम्मद जाति घोची मुसलमान उम्र 32 साल निवासी मालीयो का बास सोजतरोड पुलिस थाना सोजतरोड जिला पाली को गिरफतार किया गया।

डॉ गगनदीप सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला पाली ने बताया कि 21 जुलाई को रात्रि को निजी बस के परिचालक दिनेश वैष्णव चालक अमजद खां व 5 अन्य अज्ञात युवकों द्वारा रोडवेज बस के चालक व परिचालक के साथ मारपीट कर रुपये एवं मशीन लुट की वारदात होने पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस के चालक सुरेश कुमार द्वारा दी गई रिपोर्ट पर तुरन्त प्ररकण एसटी एक्ट में दर्ज कर मामले की गम्भीरता को देखते हुए बुगलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली अनिल सारण वृताधिकारी वृत पाली शहर के निर्देशन में विक्रम सांदू निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते प्रकरण हाजा ने सभी सातो अभियुक्तो को गिरफतार कर प्राईवेट बस संख्या आरजे 22 पीए 3875 को जप्त की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here