
रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
पाली। रीट पात्रता परीक्षा के प्रथम दिन शनिवार को जिला कलक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गगनदीप सिंगला ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने बांगड़ राजकीय महाविद्यालय एवं सुल्तान राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र प्रभारियों से परीक्षा के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरो व कन्ट्रोलिंग की जानकारी प्राप्त की।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने परीक्षा केंद्रों पर मोबाईल व अन्य अनुचित साधनों की गहनता से जांच करने व अनुचित गतिविधियां पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा के दौरान मुस्तैद रहें व किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाये। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गगनदीप सिंगला ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की गहनता से जांच व प्रभावी मॉनिटरिंग करें। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राहुल राजपुरोहित मौजूद रहे।