रिपोर्ट बाबूलाल पंवार
सोजतरोड। कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में गत रात्रि में जमकर बदरियी बरसे जिससे खेत-खलिहानों में जुताई के लाइक पानी बरसा जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे किसान खेतों की जुताई करने के साथ ही विश्व प्रसिद्ध मेहन्दी की रोपाई के कार्य में जुट गए हैं हालांकि आज सुबह मेहंदी के खेतों में किसानों द्वारा निराई का काम शुरू किया। मगर हल्की बूंदाबांदी बारिश से वापस घर लौटना पड़ा। किसान अपने खेतों में जुताई, बुवाई, निराई में जुटें हुए हैं। इस बार बड़ी संख्या में कई खेतो में मेहंदी का रोप तैयार किया गया है। माना जा रहा है बारिश से ग्रामीणो को गर्मी से राहत मिली हेै।