रिपोर्ट विजय मीणा
दूदू/मंमाणा। क्षेत्र में शनिवार अल -सुबह से बरसात शुरू हुई जो दोपहर तक जारी रहा। जिसके चलते पोखर व तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई है। बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। दो तीन दिन में गर्मी से त्रस्त लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं दूसरी ओर तेज बरसात से कई जगहों पर कच्चे मकान धराशाही हो गए पंचायत मुख्यालय मंमाणा में महावीर बलाई का कच्चा मकान धराशाही हो गया।