फागी वन विभाग के अधिकारी गहलोत सरकार के हरित राजस्थान की योजना की नहीं कर रही है क्रियान्विति, अधिकारी सरकारी योजना के लगा रहे हैं पलीता, हरियाली के शौकीन प्राइवेट नर्सरियो से पौधे खरीदने को मजबूर,जिम्मेदार अधिकारी है लापरवाह

0
222

रिपोर्ट रामबिलास जोशी

फागी। उपखण्ड मुख्यालय के जयपुर भीलवाडा मेगा हाईवे पर स्थित वन विभाग में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्य से विमुख होकर सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं फागी व चाकसू उपखंड में ना तो पौधे वितरण के लिए नर्सरिया लगाई गई है,ओर ना ही मानसून सीजन में पौधे वितरण की कोई योजना है। राज्य सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान को हरा भरा बनाने के उद्देश्य को लेकर हरित राजस्थान के तहत ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने की अपील करने के क्षेत्रीय जनपद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे हैं उसके बावजूद भी सख्त निर्देशों की धज्जियां उड़ा कर वृक्षारोपण की कोई योजना ही नहीं बनाई गई। हर उपखंड में जहां लाखों पौधे लगाए जाने चाहिए, वहां 10-20 हजार पौधे लगाकर खानापूर्ति कर दी गई है। साथ ही उन पोधो को लगाने के बाद भी कितने पौधे जीवित बचेंगे, इसकी कोई देख रेख करने वाला नहीं है। स्कूल, अस्पताल ,सड़क के पास, औषधालय, गोचर भूमि ,वन विभाग की भूमि, कहीं भी पौधे लगाने की कोई पक्की योजना नहीं है। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी झूठे व गोलमाल जवाब देकर पल्ला झाड़ रहे हैं। सरकारी बजट पर मोटा वेतन लेने वाले अधिकारी मुफ्तखोरी कर रहे हैं। कर्तव्य विमुख अधिकारियों के चलते हरित राजस्थान केवल फाइलों में दबकर रह गया है।

हरियाली के शौकीन जो जागरूक लोग हैं प्राइवेट नर्सरियों से पौधे खरीद कर अपना बागवानी का शौक पूरा कर रहे हैं। फिलहाल वन विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। हरियाली शौकीन मुकेश जैन ने बताया कि जब भी वन विभाग कार्यालय में जाते हैं तो हमेशा ताला लटका हुआ मिलता है वहां पर कोई जवाब देने वाला अधिकारी व कर्मचारी नहीं मिलते हैं।और कभी मिल भी जाए तो कर्मचारी का जवाब है कि पौधे नर्सरी से लाओ। एक जिम्मेदार अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि इस साल पौधे वितरण की कोई योजना नहीं है, निमेडा ग्राम पंचायत के ग्राम श्री रामगंज में नर्सरी लगाई है, जिसके पौधे अभी छोटे होने के कारण वितरण नहीं हो सकते। इस संबंध में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मुराद अली शेख ने कहा कि सरकारी बजट हड़पने के अधिकारियों ने पूरी प्लानिंग कर रखी है। ना तो नर्सरिया लगाई गई हैं, ओर ना ही पोधों का वितरण किया जाएगा। पूर्व विधायक डॉ प्रेम चंद बेरवा ने कहा कि गहलोत सरकार नहीं ठगलोत सरकार है, इनके अधिकारी जी को सरकारी बजट की बंदरबांट करने से फुर्सत नहीं मिलती हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष रंगलाल गुर्जर ने कहा कि हरित राजस्थान नहीं,सुखा राजस्थान बनाने की योजना पर गहलोत सरकार के अधिकारी काम कर रहे हैं। और इसी का वेतन लाभ ले रहे हैं। वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी रेंजर गोविंद किसी का कहना है कि निमेडा, पहाड़िया में नर्सरिया लगाई गई है, जिनके पौधे तैयार होतो ही प्लानिंग से वितरण की जाएंगी। वन विभाग के फागी वनपाल कहना है कि नर्सरिया लगाने में देरी हो गई, इसलिए पौधे थोड़ी देर से बड़े हो पाएंगे, पौधे तैयार होते सरकारी कार्यालयों स्कूलों में शीघ्र वितरित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here